द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा गया है। उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज के अलावा एक गाड़ी बरामद हुई है जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दारोगा के नाम से बनवाया था पहचान पत्र
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा कलैक्ट्रेट सूरजपुर के सामने परीचैक की तरफ जाने वाले सर्विस रोड़ से राहुल सिंह सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 फर्जी कूटरचित उत्तर प्रदेश पुलिस दारोगा पद राहुल राना के नाम का पहचान पत्र बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 17 अप्रैल को जेवर टोल प्लाजा पर अपना स्वयं का पुलिस विभाग में कार्यरत होने का बताकर वैगनार कार नम्बर यूपी 14 एएल 1202 का टोलटेक्स न देकर लाभ प्राप्त करने हेतु इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जानकारी जेवर टोल टैक्स पर की गयी तो उक्त बात की पुष्टि जेवर टोल टैक्स पर नियुक्त कर्मचारियो द्वारा की गयी।