द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा है। वह नोएडा में लोगों पर रौब झाड़ रहा था। उसके कब्जे से फर्जी पुलिस आईडी, फर्जी नेम प्लेट व एक पुलिस की वर्दी बरामद की गई है।
मेरठ का रहने वाला है आरोपी
नोएडा में पकड़े गए फर्जी पुलिसकर्मी की पहचान संदीप भाटी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में सेक्टर 49 कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रोडवेज में करता था सफर
आरोपी रोडवेज की बस में सफर करता था। मेरठ से बस में सवार होकर ही नोएडा आया था। रोडवेज में वह किराया भी नहीं चुकाता था।
