द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवक को अपनी ही मोटरसाइकिल चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपण की पहचान हन्नी पुत्र श्री देशराज, निवासी मलकागंज दिल्ली (वर्तमान पता त्रिलोकपुरी, अशोकनगर, दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने दिनांक 8 दिसंबर 2023 को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (नं. DL 1S AC 4242) चोरी होने की झूठी सूचना देकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई थी। यह रिपोर्ट थाना सूरजपुर में केस तहत दर्ज की गई थी।

हन्नी के स्वीकार किया सच
पुलिस जांच के दौरान जब तथ्य सामने आए तो जांच की दिशा बदली और अभियुक्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में हन्नी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल अकबर नामक व्यक्ति को धोखाधड़ी करके बेच दी थी और बाद में बीमा कंपनी से क्लेम प्राप्त करने के इरादे से चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने मामले में गंभीरता को देखते हुए एफआईआर में धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक न्यासभंग), 506 (धमकी देना) और 193 (झूठा साक्ष्य प्रस्तुत करना) भादवि की बढ़ोतरी की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।