-शिकायतकर्ता ने कहा अधिकारी ने नहीं की वार्ता
-वरिष्‍ठ अधिकारी से विरोध दर्ज कराने की तैयारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर लोगों के द्वारा उम्‍मीद के साथ‍ शिकायत दर्ज कराई जाती है, विभागों के लापरवाह कर्मचारियों के कारण लोगों की उम्‍मीदों पर पानी फिर रहा है। डाबरा गांव के अमित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी गांव में जलापूर्ति लाइन को जोड़कर जलापूर्ति की जाए। वहीं दूसरी तरफ किसान सुनील प्रधान ने शिकायत की थी कि विभिन्‍न सेक्‍टर में पानी की मोटर कई दिनों से जल गई है। इस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लापरवाह अधिकारियों ने एक में ही दोनों शिकायतों का समाधान दिखा दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि समस्‍या अभी भी हल नहीं हुई है।

यह है आदेश
सरकार का आदेश है कि संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर समस्‍या को देखेंगे और निस्‍तारण करेंगे। साथ ही शिकायतकर्ता से भी फोन पर वार्ता करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सुनील प्रधान का कहना है कि शिकायत करने के बाद किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया। घरों में पानी अभी भी नहीं आ रहा है। साथ ही प्रेशर भी कम रहता है। कुछ दिनों पूर्व भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था। शिकायतकर्ता से वार्ता किए बिना ही कह दिया गया था कि सड़क की स्थिति अच्‍छी है।