-किसान संगठनों को लंबे समय से मिल रही आश्वासनों की घुट्टी
-सभी किसान संगठन बैठेंगे धरने पर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के किसानों की मांग लंबे समय से नहीं मानी जा रही है। धरने पर बैठने के बाद अधिकारियों के द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इस बार किसान संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। खास बात है कि मांगों के समर्थन में सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। संगठनों ने डीएम कार्यालय पर 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे दी है। धरने को किसान संघर्ष समिति एच्छर ने भी समर्थन दे दिया है। त्योहारी सीजन में किसान संगठनों के एकजुट होने से प्रशासन में खलबली मच गई है। अधिकारियों में अंदरखाने किसानों को मनाने का प्रयास शुरू हो गया है। किसान संघर्ष समिति एच्छर के प्रवक्ता प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने बताया कि एच्छर गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण 1990 में हो गया था। दस प्रतिशत जमीन व मुआवजे की लड़ाई अभी तक लड़ी जा रही है। कुछ माह पूर्व मांगों के समर्थन में गांव के पास धरना शुरू किया गया था। अधिकारियों ने मांगों को मानने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया था। कहा था कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर कुछ निर्णय हो गए हैं लेकिन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।