-मांगों के समर्थन में बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से कलक्ट्रेट पहुंचे किसान
-अधिकारियों को दिया मांगों का ज्ञापन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व में दिए गए आश्वासनों के पूरा न होने के कारण भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों में भारी नाराजगी थी। अपनी मांगों को मनवाने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों से कलक्ट्रेट पहुंचे। पंचायत कर किसानों ने अपनी मांगों को अधिकारियों के सामने रखा। किसानों की पंचायत में ही पहुंचकर अधिकारियों ने उनसे वार्ता की। किसानों ने कहा अगर 17 नवंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 नवंबर को जेवर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन देने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

यह है मांग
किसान नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हुए और परीचौक होते हुए जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचे। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया पिछले काफी समय से किस किसानों की समस्या पर प्राधिकरण का कोई ध्यान नहीं है। आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त होते हैं लेकिन अधिकारी वादा खिलाफी करते हैं। पिछले कई महीने पहले गौतमबुद्ध नगर का सर्किल रेट बढ़ने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह आज तक लागू नहीं किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया गौतमबुद्ध नगर के किसी भी गांव की आबादी का निस्तारण अधिकारियों ने नहीं किया है। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से विस्थापित गांव के किसानों को नौकरी एवं अन्य सुविधाएं नहीं दी गई हैं। किसानों ने एडीएम मंगलेश दुबे एवं एडीएमएलए बच्चू सिंह को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर राजीव मलिक, सुरेंद्र नागर, राजाराम नंबरदार, रॉबिन नागर, विनोद शर्मा, चिराग बैसला, चाहत राम,अनित कसाना, अजीत अधाना, अमित जेंलदार, राजे प्रधान, बेगराज प्रधान, धनीराम, सुबे राम मास्टर, सचिन कसाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

