-भारतीय किसान यूनियन ने प्राधिकरण अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
-जिम्स अस्पताल में चल रहा है घायल का उपचार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 36 में कुछ दिनों पूर्व अजीब घटना प्रकाश में आई थी। एक घर के बाथरूम में मीथेन गैस के कारण आग लग गई थी और ब्लास्ट भी हुआ था । घटना में एक छात्र आशू नागर घायल हो गया था। उसका उपचार जिम्स अस्पताल में चल रहा है। मामले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। किसानों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की।
डाक्टरों ने बताया यह कारण
घायल छात्र के पिता सुनील प्रधान ने बताया कि उपचार कर रहे डाक्टर ने जलने का कारण गैस को बताया। जिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता, प्रोफेसर डाक्टर मोहित माथुर और उनकी टीम बहुत अच्छे से इलाज कर रही है। पवन खटाना ने बताया आग लगने के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। ना ही आज तक आशु के परिजनों से संपर्क किया गया। ना ही इस ब्लास्ट व आग लगने का कारण की जांच की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 14 मई को धरना देगी। इस अवसर पर रोबिन नागर, हरेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, विनोद शर्मा, इंद्रेश, अजीत गैराठी आदि लोग उपस्थित रहे।
