-किसान संगठनों के साथ शुक्रवार को प्रमुख सचिव उद्योग करेंगे बैठक
-किसानों को बैठक में कई मांग पूरी होने की है उम्मीद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा SKM के 14 किसान संगठनों के नेताओं ने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ बैठक की। किसानों ने जनपद में भूमि की सर्किल दरों में 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी लिए जाने और जनपद की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए होने वाली वार्ताओं के बारे में चर्चा की। किसान नेताओं का कहना है कि बैठक सकारात्मक रही। 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ SKM की वार्ता होगी, बैठक में सभी मांगों को मजबूती से रखा जाएगा।
किसानों को है बड़ी उम्मीद
बैठक में किसानों ने जनपद में कृषि भूमि और किसानों के प्लॉट्स की सर्किल दरें 100 प्रतिशत बढ़ाए जाने, 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने व अन्य मांगों को रखा गया। डीएम ने किसानों को सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता आज की वार्ता में शामिल हुए।
