द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा फेस 2 थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। मोहनलाल पर आरोप था कि उसने अपने पुत्र अनिल कुमार की जमानत के लिए फर्जी शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर, उसे किशोर घोषित करवाने का प्रयास किया। यह मामला तब सामने आया जब प्रधानाचार्य नाथूराम, जो इस षड्यंत्र में शामिल थे, ने कानपुर देहात स्थित न्यू सरस्वती सर्वहित विद्यालय के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कोर्ट में पेश किया।


आरोपी लंबे समय से था फरार
पुलिस का कहना है कि इस मामले में मोहनलाल लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने लगातार इस मामले की जांच करते हुए आरोपी का पीछा किया। जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। आखिरकार, रविवार को पुलिस ने जिला कानपुर देहात में मोहनलाल को उसके निवास स्थान जिला कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों और दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रही है।