-प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने क्षेत्र में किया सर्वे
-सर्वे के बाद सभी पर लगाया गया तीस हजार से लेकर एक लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रैप लागू हो जाने के बाद भी लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण प्रदूषण का स्‍तर लगातार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने सोमवार को क्षेत्र में सर्वे किया। विभिन्‍न स्‍थान पर उन्‍हें ग्रैप के नियम का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दिया। टीम ने प्रदूषण का पालन न करने पर 13 संस्‍थानों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। इसमें स्‍कूल, उद्योग व अन्‍य संस्‍थान शामिल हैं। सभी पर पचास-पचास का जुर्माना लगाया गया है।

इन संस्‍थानों पर लगाया गया जुर्माना
ग्रैप का नियम लागू हुए बीस दिन से अधिक हो चुका है। निर्देश दिया जा चुका है कि सभी लोग ग्रैप के नियम का पालन करें, लेकिन संस्‍थानों के द्वारा नियम का पानल नहीं किया जा रहा है। मिट्टी व अन्‍य निर्माण सामग्री को ढ़कने की बजाए खुले में ही छोड़ दिया गया है। इस कारण प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। टीम ने आनंदम जयपुरिया स्‍कूल, प्रोमिनेंस वर्ल्‍ड स्‍कूल, चैतन्‍य टेक्‍नो स्‍कूल, सीएचसी बादलपुर, डब्‍ल्‍यूआरजे टेक्‍नोलास्‍ट सहित अन्‍य पर जुर्माना लगाया गया है। सभी लोगों को चेतावनी दी गई कि ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन करें।