द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दौला रजपुरा गांव में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया था जब खेत में धान की रोपाई कर रहे किसान सतीश (38) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में उनके साथ काBurम कर रहे बेटे और बेटी भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं पीड़ित परिवार ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतक सतीश के भतीजे कैलाश की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता, उपकेंद्र अधिकारी और अधीक्षण अभियंता के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने किया था विरोध
कैलाश के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही विद्युत विभाग द्वारा किसान के खेत के किनारे जबरन एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जबकि परिवार ने इसका विरोध करते हुए खतरे की आशंका जताई थी। मंगलवार को खेत में पानी भरने के दौरान 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार खेत के पानी से संपर्क में आ गया, जिससे पूरे खेत में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में उनकी बेटी और बेटा भी झुलस गए। घायल बेटी का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

लापरवाही से हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही प्रथम दृष्टया सामने आई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग समय रहते सचेत होता और ग्रामीणों की बात सुनी जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। अब परिजनों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।