द न्यूज गली, नोएडा : देर रात एक कार में आग लग गई। आग ने मिनटो में ही विकारल रुप ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर करीब 30 मिनट में काबू पा लिया। इस दौरान कार में कोई फंसा नहीं था। चालक पहले ही कूद गया था। क्रेन की मदद से कार को सड़क के किनारे किया गया। जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।

सेक्टर 45 के पास का मामला
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सदरपुर सेक्टर 45 चौकी के पास नोएडा की ओर एक कार आ रही थी। जिसका नंबर डीएल 2 सी बीबी 9827 मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल वर्जन थी।आग कार के बोनट में लगी। जिसके बाद तेजी से आग फैल गई। धुंआ उठता देख चालक गेट खोलकर वहीं कूद गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची। आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी।