-आग के कारण आस-पास के फ्लैटों को भी कराया गया खाली
-आग लगने के कारण का नहीं चला पता
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की सोसायटी के एक फ्लैट में आग का तांडव देखने को मिला। आग ने कुछ ही देर में पूरे फ्लैट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। सोसायटी के दूसरे फ्लैट में भी आग लगने का खतरा पैदा हो गया। सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की गिरफ्त में नहीं आया। आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका।
NOida: सेक्टर 107 में स्थित सन वर्ड सोसाइटी के टावर 11 के फ्लैट नंबर 201 में आग लग गई @noidapolice @GreaterNoidaW @cfonoida pic.twitter.com/PRn7YUZHA2
— The News गली (@The_News_Gali) September 23, 2025
खाली कराया गया फ्लैट
नोएडा सेक्टर 107 में स्थित सन वर्ड सोसाइटी के टावर 11 के फ्लैट नंबर 201 में आग लग गई। लोगों ने घटना की सूचना फायर विभाग को दी। फायर विभाग की चार गाडि़यां मौके पर पहुंची। आग की लपटों को देखते हुए अगल-बगल के फ्लैटों को भी खाली करा लिया गया। सीढ़ी लगाकर फायर विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग के कारण फ्लैट पूरी तरह जल कर खाक हो गया। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
