-मोमोज खाने से डाक्‍टर सहित पचास लोग हो गए थे बीमार
-विभाग की टीम ने आंटी मोमोज के यहां से लिया नमूना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मोमोज खाने के बाद डाक्‍टर सहित पचास से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर को सबसे पहले द न्‍यूज गली ने प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। यमुना प्राधिकरण के पास आंटी मोमोज की दुकान पर पहुंचकर मोमोज व चटनी का नमूना एकत्र किया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग की कार्रवाई का देखकर अन्‍य मोमोज विक्रेता वहां से भाग गए।

चार दिन बाद जागा विभाग
यमुना प्राधिकरण कार्यालय के पास लगने वाली बाजार में आंटी मोमोज के नाम से दुकान लगती है। दुकान से एक डाक्‍टर सहित अन्‍य लोगों ने मोमोज खाया था। मोमोज खाने के बाद सभी लोग बीमार हो गए थे। लोगों को पेट में दर्द, उल्‍टी व अन्‍य परेशानी हुई थी। तबीयत अधिक खराब होने पर कुछ लोगों को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था तो कुछ लोग दवा लेकर घर पर ही आराम कर रहे थे। घटन के चार दिन बाद विभाग की टीम ने मोमोज की दुकान पर पहुंचकर नमूना एकत्र किया और जांच के लिए भेजा। सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा का कहना है कि नमूने की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।