-शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी चला अभियान
-रंग मिला होने के कारण 100 किलो आलू कराया नष्‍ट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्‍योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत गठित टीमों ने शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर भी पहुंचकर जांच की। टीम ने लगभग 500 किलो खाद्य पदार्थ को सीज कर दिया। साथ ही लगभग 100 किलो रंगा हुआ आलू भी नष्‍ट करा दिया। दुकानों से 12 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। एकत्र किए गए सभी नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां पर की कार्रवाई
विभाग ने नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए अभियान शुरू किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने तुगलपुर मंडी स्थित रेहान पनीर भंडार से एवं केंद्रीय विहार ग्रेटर नोएडा स्थित ईट क्लब से पनीर का 1-1 नमूना लिया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके पांडेय एवं ओपी सिंह ने फेस 2 सब्जी मंडी में पीले रंग से रंगे होने के संदेह में आलू का 1 का नमूना तथा लगभग 100 किग्रा आलू नष्ट करा दिया। टीम ने गढ़ी चौखंडी फेस 3 नोएडा स्थित सोनू यादव की लड्डू विनिर्माण शाला को बिना रजिस्ट्रेशन पाया गया तथा वहां से बूंदी का 1 नमूना लेकर लगभग 390 Kg बूंदी सीज की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, मालती एवं रविन्द्र नाथ वर्मा ने कुलेसरा ग्रेटर नोएडा स्थित संतोष ट्रेडर्स से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल एवं कुट्टू के आटे का 1-1 नमूना लिया गया तथा 82 Kg खुला कुट्टू का आटा सीज किया गया। अभियान के दौरान टीम ने कुल 12 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे हैं।