- विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर चलाया जांच अभियान
- 6 नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दीपावली त्योहार पर जहां एक तरफ मिलावट करने वाले सक्रिय हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का एक्शन लगातार जारी है। जांच के दौरान बदबूदार रसगुल्ला मिलने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नष्ट करा दिया। साथ ही मानकों पर सही न मिलने पर 750 लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया। विभाग की अलग-अलग टीम ने छह स्थानों से नमूना एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
रसगुल्ले से आ रही थी बदबू
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल कुमार गुप्ता की टीम ने कासना स्थित नवी कलाकंद भंडार से कलाकंद का एक नमूना तथा अंजलि डेरी से पनीर का एक नमूना लिया गया। साथ ही बिलासपुर स्थित सुंदर सिंह की रसगुल्ला निर्माणशाला से रसगुल्ला का एक नमूना लिया गया तथा लगभग 125 किलोग्राम संदुषित रसगुल्ले नष्ट कराए गए। रसगुल्ले में मरे हुए कीड़े पड़े थे और उसमें से बदबू भी आ रही थी। वहीं दूसरी तरफ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की टीम ने हबीबपुर ग्रेटर नोएडा स्थित शोभित ट्रेडिंग कंपनी से सरसों के तेल का एक नमूना लेकर 50 टीन (लगभग 750 लीटर) सीज किए गया। तेल की टीन पर लेबल कंडीशन सही नहीं थी। लेबल व बिल पर पता अलग-अलग लिखा था साथ ही लाइसेंस नंबर भी नहीं लिखा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने रोजा जलालपुर ग्रेटर नोएडा स्थित गढ़वाल फ्रेश पनीर डेयरी से घी का एक नमूना एवं सेक्टर 45 नोएडा स्थित गुड्डू मावा एवं पनीर भंडार से पनीर का एक नमूना लिया। कुल 6 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।