-परिवहन विभाग ने शुरू की ओवरलोड़ बसों पर कार्रवाई
-एक्सप्रेस सहित अन्य स्थानों पर की गई कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में बस संचालकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। बसों का संचालन अनाधिकृत रूप से किया जा रहा है। साथ ही बस में क्षमता से अधिक सवारी भी बैठाई जाती है। इस कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना रहती है। ऐसे वाहनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम परिवहन विभाग द्वारा 15 मई से 17 मई तक विशेष अभियान चलेगा। अभियान के पहले दिन ही 25 बसों को बंद कराया गया।
एक्सप्रेस वे पर भी चला अभियान
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डाक्टर उदित नारायण पांडे ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना, यात्री सुविधाओं को बढ़ाना और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाना है। अभियान के पहले दिन 09 बसें मोरना डिपो सहित 16 बसें अनाधिकृत संचालन और ओवरलोडिंग के कारण बंद की गईं। यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, महामाया फ्लाई ओवर, सेक्टर 37, परीचौक और अन्य प्रमुख मार्गों पर हुई। अभियान का लक्ष्य अनाधिकृत बसों, बिना परमिट संचालित बसों और ओवरलोड बसों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है।
