-किसानों को दिया अधिक मुआवजा देने का आश्‍वासन
-अखिलेश यादव ने कहा PDA को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्‍ता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधानसभा चुनाव 2027 में जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों से मदद मांगी है। कहा किसान इधर-उधर न जाकर पार्टी की मदद करें। इस दौरान उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर किसानों पर दर्ज सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। साथ ही किसानों को मुआवजे की दर में बढोत्‍तरी का भी आश्‍वासन दिया। यह बातें अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में कही। गांव निवासी समाजवादी युवजन सभा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अक्षय चौधरी ने हाल ही में एक क्रिकेट प्रतियोगिता कराई थी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को अखिलेश यादव ने पुरस्‍कृत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी, जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी, वरिष्‍ठ नेता विकास जतन प्रधान सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

सता रहा डर
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि SIR के बहाने PDA को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया जाएगा। उनके वोट नहीं बनेंगे, राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा और आरक्षण भी छीन लेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने 323 किलोमीटर लंबे सड़क बनवाई थी। किसानों की सभी मांग मानी गई थी, बाजार दर के अनुसार उन्‍हें मुआवजा दिया गया था। किसान नेता तेवतिया पर दर्ज सभी मुकदमें भी वापस लिए गए थे। लेकिन वर्तमान में किसानों की नहीं सुनी जा रही है। जिसका परिणाम है कि अपना हक पाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं।