द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वैट टैक्स से जुड़ी फर्जी सेटलमेंट फाइल तैयार कर कंपनी के ₹1.21 करोड़ गबन करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और इस समय गुड़गांव की एक निजी कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह पुत्र श्री नन्हे सिंह, निवासी ग्राम आसपुर नाथंन गावड़ी, पोस्ट गजस्थल, नजरपुर कलां, अमरोहा, वर्तमान पता वसुंधरा ग्रांट्स, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसकी उम्र 27 वर्ष है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, 5 अगस्त 2025 को कंपनी के वादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनके पूर्व मैनेजिंग टैक्सेशन अफसर चैतन्य चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर फर्जी वैट टैक्स भुगतान आदेश तैयार किए और कंपनी के लगभग ₹1.21 करोड़ की धोखाधड़ी कर ली।

शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई। जांच में पुष्टि होने के बाद दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गुड़गांव सेक्टर-32 से धर दबोचा।