द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा पुलिस ने आज अलग-अलग मामलों में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। दोनों घटनाओं में बदमाशों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया।
चौड़ा गांव में चेकिंग के दौरान चार गिरफ्तार
थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम चौड़ा गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान, दो मोटरसाइकिल सवार और दो पैदल व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आए। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जाहर सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। उसके साथी दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अन्य दो बदमाशों, झरेंद्र और विनोद थापा को कांबिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, चाकू, पेचकश, सब्बल और 40,000 रुपये नकद बरामद हुए। ये सभी शातिर चोर है और मकान व दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
फेस-2 क्षेत्र में बदमाश का एनकाउंटर
थाना फेस-2 पुलिस ने सैक्टर-92 रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वह पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा और एनएसईजेड मेट्रो की तरफ बढ़ा। पुलिस ने उसका पीछा किया और ग्रीन बेल्ट के पास उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान ललित निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। ललित पर गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
दोनों मामलों में गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहे है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
