द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुलेसरा गांव के पुस्ता रोड पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये चारों किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान चारों की मौत हो गई।

चारों दोस्त थे
मृतकों की पहचान सुमित, लव-कुश, रिहान और मोनू के रूप में हुई है। इनकी उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चारों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान सभी को मृत घोषित कर दिया।

शव को पीएम के लिए भेजा
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

शिवम शाह प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार “हादसा बहुत तेज रफ्तार के कारण हुआ। सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, लेकिन कार ने अचानक से नियंत्रण खो दिया और सीधी टक्कर मार दी।”

डॉ. ऐश्वर्या पाठक, जिला अस्पताल गौतमबुद्ध नगर में तैनात डॉक्टर ने बताया, “चारों किशोरों को गंभीर हालत में लाया गया था। हमारे चिकित्सकों की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि बाइक पर चार सवारी क्यों की गई और क्या किशोरों के पास हेलमेट था या नहीं।