द न्यूज गली, नोएडा : नैनिताल बैंक में हुए 16 करोड़ के साइबर फ्राॅड मामले में पुलिस ने विदेशी नागरिक समेत चार आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपी ड्रग्स की तस्करी भी करते थे। आरोपियों को ग्रेटर नोएडा से धर दबोचा गया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जुलाई 2024 में नैनिताल बैंक का सर्वर हैक करके धोखाधड़ी की गई थी। जिसके संबंध में केस दर्ज है।

इनकी हुई धरपकड़
विदेशी नागरिक एलेक्स, मोहम्मद सावेज उर्फ सानू अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता। एलेक्स नाइजीरिया का रहने वाला है जबकि अन्य तीनों दिल्ली में रह रहे थे। आरोपियों के कब्जे से रूपये 50 हजार नगद, 8 बैंक की चैक बुक, 7 बैंक की पास बुक, 7 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 2 इंटरनेट मोडम, 9 मोबाईल सिम कार्ड, 5 मोबाईल के खाली बाक्स, 3 बैंक के डेबिट कार्ड, 2 पासपोर्ट, एमडीएमए टेबलेट कुल वजन 39.58 ग्राम

20 लाख की कीमत का है टेबलेट
आरोपियों के कब्जे से बरामद टेबलेट ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल किया जाता था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख से अधिक की है।