द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के आदेश पर ओमेक्स ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि मॉल में दुकान बेचने के नाम पर निवेशकों को झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई।

अधिवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत
तिलपता गांव निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि करीब नौ साल पहले उन्होंने ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में दो दुकानें बुक करवाई थीं। उस समय कंपनी की ओर से कहा गया था कि 15 वर्षों तक दुकानों का किराया दिया जाएगा। पीड़ित के अनुसार, बुकिंग के समय ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल, कामर्शियल हेड प्रकाश जोशी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनीत गोयल, प्रोजेक्ट मार्केटिंग सेल्समैन विजय अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने यह वादा किया था।

किराया न देने और धमकी देने का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि वादा करने के बावजूद आज तक उन्हें किराया नहीं मिला और जब उन्होंने कंपनी के कार्यालय में जाकर जानकारी लेनी चाही, तो वहां उनके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
अदालत के आदेश पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सात नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।