द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि 450 गज का प्लाट बेचने के नाम पर पीड़ित से 14 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

सुभाष कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि सुभाष कुमार ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात दनकौर के दादूपुर के रहने वाले कृष्णा नागर से हुई। कृष्ण ने उनसे कहा कि उसका खानपुर गांव में 450 गज का प्लॉट है। वह उसको बेचना चाहता है। प्लॉट का सौदा एक करोड़ 93 लाख रुपए में हुआ। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने 47 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में आरोपी रजिस्ट्री से मुकर गया। दबाव बनाए जाने पर 23 लाख रुपए वापस किए जबकि 14 लाख रुपए अभी भी नहीं दे रहा है। पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।