द न्यूज गली, नोएडा: साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पीड़ित को वाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 55 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को दबोचा है। उसके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी को नोएडा के सेक्टर 62 से पकड़ा गया है। साइबर ठग की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है।

यह हुई थी घटना
पीड़ित द्वारा पिछले साल अगस्त के महीने में थाना साइबर क्राइम पर केस दर्ज कराया गया था। पीड़ित द्वारा बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा वाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया गया था और वादी को वाट्सएप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी की गयी थी।

सतीश के खाते में पहुंचे 2 लाख
पुलिस की जांच में पाया गया कि पकड़े गए आरोपी सतीश के खाते में धोखाधड़ी से सम्बन्धित धनराशि 2,00,000 रुपये ट्रांसफर हुए हैं। सतीश के बैंक खाते के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 6 शिकायते विभिन्न राज्यों से होना पाया गया है तथा थाना साइबर क्राइम लखनऊ के एक अन्य केस में भी आरोपी की संलिप्तता पाई गयी है।

साइबर अपराध से बचने के तरीके
-इन्वेस्टमेट करने से पहले वेव साइट एवं एप की प्रामाणिकता की जाँच अवश्य करें।
-यदि संभव हो तो सदैव भारत सरकार के द्वारा अधिकृत तथा सेबी द्वारा निगरानी की जाने वाली शेयर मार्केट में ही निवेश करें।
-यूट्यूब, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सअप लाइक कर धन कमाने या टास्क पूरा करने के नाम पर धन कमाने का आफर देने वाली फर्जी काल से बचें। धोखेबाज के बहकावे में आकर पैसा ट्रांसफर न करें।
-साइबर से संबंधित किसी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करें।