-कॉलेज और अल्‍ट्राटेक के बीच हुआ करार
-छात्रों को मिलेगा अनुसंधान अवसरों और उद्योग मेंटरशिप का लाभ

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छात्रों के हितों का ध्‍यान रखते हुए गलगोटिया कॉलेज ने अल्‍ट्राटेक सीमेंट के साथ करार किया है। जिसके तहत कॉलेज में एक अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। जिसका उद्देश्य सिविल इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान तथा टिकाऊ निर्माण तकनीकों के क्षेत्र में अनुसंधान, कौशल विकास और शिक्षा में औद्योगिक को बढ़ावा देना है। समारोह की अध्यक्षता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के मुख्य अभियंता डॉ. राजीव गुप्ता ने की। उन्‍होंने कहा कि यह एक अनुकरणीय उदाहरण है कि किस प्रकार उद्योग और शिक्षण संस्थान मिलकर तकनीकी प्रगति और स्थायित्व को बढ़ावा दे सकते हैं।

मिशन को बल
गलगोटियाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि यह सहयोग हमारे संस्थान के उस मिशन को सशक्त करता है, जिसके अंतर्गत हम छात्रों को शैक्षणिक रूप से सक्षम और उद्योग के लिए तैयार नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित कर रहे हैं। विवेक जैन ने कहा अल्ट्राटेक का विश्वास है कि नवाचार और सस्टेनेबिलिटी के माध्यम से हम भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यह साझेदारी छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, अनुसंधान के अवसर और नवीनतम औद्योगिक प्रक्रियाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी। इंजीनियर राहुल गोयल ने कहा कि इस पहल से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों, अनुसंधान अवसरों और उद्योग मेंटरशिप का लाभ मिलेगा।  जिससे उनकी रोज़गार योग्यता में वृद्धि होगी और वह निर्माण क्षेत्र में बेहतर योगदान दे सकेंगे।