-6 व 7 नवंबर को होगा दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
-एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज सहित अन्य खेलों का होगा आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 की मेजबानी गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा करेगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 6 व 7 नवंबर को होगा। प्रतियोगिता में एकेटीयू के आठ जोन आगरा, बरेली, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज के विभिन्न कॉलेजों में पढने वाले एक हज़ार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी।
खेल भावना का विकास
प्रतियोगिता में जोनल स्तर पर जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीमवर्क, नेतृत्व, फिटनेस और खेल भावना के मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। गलगोटियाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन सुनील गलगोटिया ने कहा कि एकेटीयू द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 की मेजबानी के लिए गलगोटियाज का चयन किया जाना हमारे लिए गर्व का विषय है। हम हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं और खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गलगोटियाज के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि एकेटीयू के बैनर तले इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय फेस्ट की मेजबानी हमारे लिए सम्मान की बात है। गलगोटियाज सदैव ऐसे मंच तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उत्कृष्टता को बढ़ावा दें और युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को सशक्त करें।

