-स्मार्ट हेल्थ, सस्टेनेबल लिविंग जैसे विषयों पर खोजेंगी तकनीकी समाधान
-कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ाना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में 7 वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन एंड ऑटोमेशन के तहत दो दिवसीय प्रमुख आयोजनों WIE-HACKEARTH- 2025 और IEEE की शुरुआत हुई। 24 घंटे चलने वाली मैराथन हैकाथॉन में 30 टीमों की 90 महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। जिनके द्वारा अगले 24 घंटों तक लगातार स्मार्ट हेल्थ, सस्टेनेबल लिविंग और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर तकनीकी समाधान विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देना है। WIE-HACKEARTH को विशेष रूप से ‘IEEE वुमेन इन इंजीनियरिंग’ (WIE) द्वारा फंड किया गया है। जबकि I’CEO कार्यक्रम को ‘IEEE उत्तर प्रदेश सेक्शन’ द्वारा वित्तीय रूप से प्रायोजित किया गया है।


तैयार होंगे भविष्‍य के लीडर
इस अवसर पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर्स तैयार करने का एक मंच है। हमें गर्व है कि हम छात्राओं को नवाचार और तकनीक के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आईआईटी कानपुर की डा टिवंकल त्रिपाठी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की डीन डा कीर्ति पाल, फोर्थ आई के रिशभ शर्मा, गलगोटिया  विश्वविद्यालय के कुलपति डा केएम बाबू सहित अन्‍य लोग मौजूद थे। I’CEO इवेंट में 16 टीमें एक इनोवेटिव सीईओ की भूमिका निभाते हुए अपनी रणनीतिक सोच का प्रदर्शन कर रही हैं। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 10,000, द्वितीय पुरस्कार 7,000 और तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए है।