-मुंबई व तेलंगाना में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
-विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं का बढ़ाया हौसला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर गलगोटिया विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई व तेलंगाना में किया गया था। विश्वविद्यालय की छात्रा वृद्धि चाफेकर (BBA) ने नवी मुंबई के उलवे में आयोजित सीनियर स्टेट चैंपियनशिप (महिला युगल) में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 23-21, 21-11 के स्कोर से फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, आराधना बी (BBA) ने तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज में थाईलैंड और भारत की मजबूत जोड़ियों को टक्कर देते हुए उपविजेता (Runner-up) का स्थान प्राप्त किया।

एशिया कप के लिए चयन
छात्रा कृतिका बिचपुरिया (BA English) का चयन तीरंदाजी में जूनियर एशिया कप 2025 के लिए हुआ है। इसके अलावा वैष्णवी (MA English) ने कतर इंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है और अब उनका चयन केन्या में होने वाली U-21 वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ, डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हमारी छात्राओं की यह उपलब्धियां महिला सशक्तिकरण और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय हमेशा अपनी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


