-नेताओं, नवप्रवर्तकों और युवा मनों को जोड़ना इस वर्ष की थीम
-वक्ताओं ने छात्रों को नई-नई जानकारी से कराया रूबरू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटियाज विश्वविद्यालय में आईईईई ऑल इंडिया कंप्यूटर सोसाइटी स्टूडेंट और यंग प्रोफेशनल कांग्रेस एआईसीएसएसवाईसी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उत्तर भारत में पहला आयोजन था। आईआईटी कानपुर और आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन के सहयोग से आयोजित इस कांग्रेस में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें छात्र, उद्मी और शैक्षणिक विशेषज्ञ शामिल थे। कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम थी नेताओं, नवप्रवर्तकों और युवा मनों को जोड़ना। प्रोफेशनल कांग्रेस ने ज्ञान विनिमय और नवाचार के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता में प्रोफेसर हिरोनोरी वाशिजाकी, आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के अध्यक्ष, शामिल थे। जिन्होंने मानवता के लिए उन्नत तकनीक की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर श्री निवास सिंह, डायरेक्टर एबीवी आईआईआईटीएम एवम् आईईईई फैलो ने तकनीकी उन्नति के बीच इंजीनियरिंग में बदलती भूमिकाओं पर चर्चा की।
इन विषयों पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न विशेषज्ञों ने ग्रीन कंप्यूटिंग और स्टार्टअप्स में तकनीक की भूमिका जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एक स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने आईओटी एआई और डेटा साइंस में अभिनव व्यापार मॉडलों को प्रस्तुत किया। विजेताओं को समापन सत्र में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। गलगोटियास विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कांग्रेस की सामूहिक भावना और तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने में इसके योगदान की सराहना की।विश्वविद्यालय के प्रो वाइस-चांसलर डॉ. अवधेश कुमार ने कांग्रेस का समापन मेंटरशिप और नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए किया। जिसमें छात्रों ने उद्योग के विशेषज्ञों और शैक्षणिक नेताओं के साथ संवाद किया,। भविष्य के सहयोग के लिए आधार स्थापित किया।