-प्रतियोगिता में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
-प्रतियोगिता में 16 विश्वविद्यालयों की टीमों ने लिया था हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटियास यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार झंडा फहराने के बाद खेल में भी लोहा मनवाया है। गलगोटियास यूनिवर्सिटी की टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की विजेता बनी है। प्रतियोगिता में देश के 16 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्‍सा लिया था। आयोजित होने वाले सभी मुकाबले में गलगोटियास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर भी गलगोटियास यूनिवर्सिटी को मिला था। प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने किया था। जीत दर्ज करने वाली टीम को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बधाई दी।

खेले गए 31 मुकाबले
13 से 17 अक्टूबर तक आयो‍जित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के चार जोन से 16 शीर्ष विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कुल 31 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें गलगोटियास यूनिवर्सिटी की टीम प्रथम,  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय व एमजीकेवीपी वाराणसी एवं एमडीयू रोहतक की टीम संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर रही। टीम के जीत दर्ज करने पर गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि यह हमारी टीम के अनुशासन, समर्पण और उच्च स्तरीय तैयारी का परिणाम है। गलगोटियास यूनिवर्सिटी केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि खेल और सर्वांगीण विकास में भी देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है। हम भविष्य के खिलाड़ियों को विकसित करने, उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने एवं राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।