द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 2.89 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
ठगी का शिकार बने पीड़ित ने दी थी तहरीर
22 जुलाई को एक पीड़ित व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एबॉट वेल्थ कोलकाता नामक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर उससे 2,89,50,000 रुपये की ठगी कर ली। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और संबंधित बैंक खातों को समय रहते फ्रीज करा दिया।
हरियाणा से हुई गिरफ्तारी, बैंक खाते में मिले करोड़ों के लेनदेन
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत 28 जुलाई 2025 को आरोपी नितेश कुमार प्रसाद (24 वर्ष) पुत्र शिव शंकर प्रसाद, निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि नितेश ने अपने बैंक खाते को गिरोह के अन्य सदस्यों को दो प्रतिशत कमीशन पर उपलब्ध कराया था।
उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 6 लाख रुपये सीधे इस घटना से जुड़े हुए पाए गए, जबकि अन्य घटनाओं से जुड़े 30.77 लाख रुपये भी जमा हुए थे। पुलिस का मानना है कि आरोपी इस साइबर गिरोह का हिस्सा है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी को अंजाम दे रहा था।
