द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना रबूपुरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से किसान बनकर ज़मीन की धोखाधड़ीपूर्ण रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खातों में मौजूद करीब 18 लाख रुपये को फ्रीज़ कराया गया है।

घटना का विवरण
दिनांक 07 जुलाई 2025 को वादी द्वारा थाना रबूपुरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम फलैदा बांगर स्थित खसरा संख्या 212, खाता संख्या 200, रकबा 0.8170 हेक्टेयर ज़मीन को फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा लिया गया। शिकायत में यह भी कहा गया कि वादी के पुत्र को गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

त्वरित कार्रवाई
थाना रबूपुरा पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड के ज़रिए ज़मीन की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। 08 जुलाई को तीन अभियुक्तों को फलैंदा बागर से धनपुरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी
-प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह, पुत्र ग्यासी, निवासी ग्राम फलैदा, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर (उम्र 38 वर्ष)

-श्यामबाबू, पुत्र दानवीर, निवासी ग्राम हजरतपुर, थाना खुर्जा देहात, बुलन्दशहर (उम्र 45 वर्ष)

-जयकुमार, पुत्र देवीराम, निवासी ग्राम माधवगढ़ी, थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर (उम्र 37 वर्ष)

अपराध का तरीका
जांच में सामने आया कि अभियुक्त जयकुमार ने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर दौला उर्फ बाबू सिंह की ज़मीन को हड़पने की योजना बनाई। फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर श्यामबाबू को फर्जी किसान दर्शाया गया। साथ ही जिला सहकारी बैंक रबूपुरा में फर्जी खाता खुलवाया गया। इस साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों को रुपये देने का लालच दिया गया था।
23 और 24 जून को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर ज़मीन की रजिस्ट्री 9 व्यक्तियों के नाम कर दी गई थी।

बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तगण और अन्य संदिग्धों के खातों में जमा करीब 18 लाख रुपये फ्रीज़ करा दिए हैं।

आगे की कार्रवाई
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।