द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने मंगलवार को  सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹15,000 के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके से पकड़ा।

मोबाइल टावर में करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद पुत्र रईशुद्दीन एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से आर.आर.यू. (RRU) और अन्य महंगे उपकरण चोरी करता था। इस गिरोह के खिलाफ थाना फेस-3 में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पहले भी जा चुका है जेल
जांच में पता चला है कि अभियुक्त शहजाद पहले भी इन मामलों में जेल जा चुका है और बेल पर बाहर आने के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। गिरोह का उद्देश्य चोरी की वारदातों से अवैध संपत्ति अर्जित करना था। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है।