
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बोधि तारु इंटरनेशनल स्कूल में गति शक्ति इवेंट का तीसरा चरण आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसिपल जूही सिंह के प्रतिनिधित्व में किया गया, जबकि फिट्ज़ोन ग्रुप के फाउंडर अतुल सिंह ने इसे नेफवा फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
सुबह की दौड़ से हुई शुरुआत
इवेंट की शुरुआत सुबह 6:30 बजे एक रोमांचक दौड़ के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों को 3 और 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस दौड़ में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, हर आयु वर्ग के धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों में फिटनेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
खेल और फिटनेस चैलेंज ने बढ़ाया रोमांच
दौड़ के अलावा, इवेंट में कई तरह के फिटनेस चैलेंज और खेलों का आयोजन किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों को अपनी शारीरिक क्षमता को परखने का अवसर मिला। इवेंट के अंत में विजेताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
स्वास्थ्य और आत्मरक्षा पर विशेष सत्र
फिटनेस के साथ-साथ आत्मरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी साझा की गई। अल्टीमेट स्पोर्ट्स एकेडमी ने आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया, जबकि न्यूट्रिशनिस्ट देवेन्द्र जीत कौर ने पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ. मुकेश ने स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी बातें बताई और यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से एक निशुल्क हेल्थ चेकअप भी आयोजित किया गया। यह गति शक्ति इवेंट हर माह आयोजित किया जाता है, जिसमें हर उम्र के व्यक्ति निशुल्क भाग लेकर अपनी फिटनेस का आकलन कर सकते है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।