द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सर्विलांस टीम और थाना फेस-2 पुलिस ने मिलकर एक सराहनीय कार्य करते हुए 101 कीमती स्मार्टफोन उनके असली मालिकों को वापस किए। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व तथा अपर पुलिस उपायुक्त सेंटरल संतोष कुमार और एसीपी प्रथम उमेश यादव के निकट पर्यवेक्षण में की गई।

तकनीक की मदद से हुए ट्रेस
शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में खोए मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए। ये सभी फोन CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और सर्विलांस तकनीक की मदद से ट्रेस किए गए थे। अलग-अलग कंपनियों के ये मोबाइल पिछले दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में भीड़, यात्रा और दैनिक गतिविधियों के दौरान गुम हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी सेंटरल नोएडा जोन के थानों में दर्ज थी।

कहाँ–कहाँ से मिले मोबाइल फोन

पुलिस के अनुसार, खोजे गए मोबाइल इन कारणों से गुम हुए थे

भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी मंडियों, साप्ताहिक हाट और खरीदारी के दौरान झुकने या सामान उठाने-बेखते वक्त जेब से गिर गये।

ऑटो, टैक्सी, बसों और मेट्रो में सफर करते समय सीट पर या जेब में छूट गये।

बाइक चलाते समय मोबाइल को लोअर/पायजामा की जेब में रखने पर स्पीड ब्रेकर पर उछलकर गिर गये।

पार्कों में व्यायाम या खेलते वक्त छूट गये।

शादियों, बारात और समारोहों में नृत्य के दौरान या कार्यक्रम समाप्त होने पर वहीं रह गये।

नशे की हालत में गिरा दिए या कहीं रखकर भूल गए।

बड़े आयोजनों में भारी भीड़ के दौरान जेब से निकल गए।

मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में पूजा या भीड़ के कारण छूट गए।

बच्चों ने गेम खेलते-खेलते कहीं रख दिया और भूल गए।

पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी पर तुरंत सर्विलांस लगाया गया और CEIR पोर्टल के माध्यम से IMEI आधारित खोज कर फोन बरामद किए गए। मोबाइल मिलने पर मालिकों ने खुशी जताते हुए नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया।