द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य का प्रमाण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा माह मई 2025 के लिए जारी आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट में गौतमबुद्धनगर को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व और सतत निगरानी का प्रतिफल है।
आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) एक ऑनलाइन जनसुनवाई प्लेटफार्म है, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों के प्रभावी व समयबद्ध निस्तारण के लिए स्थापित किया गया है। इस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की प्रतिबद्धता को शासन स्तर पर सराहना मिली है।
हर शुक्रवार होती है नियमित समीक्षा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की हर शुक्रवार को साप्ताहिक समीक्षा की जाती है। इस नियमित मॉनिटरिंग के चलते शिकायतों का न केवल शीघ्रता से निस्तारण हो रहा है, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी बनी हुई है। यही कारण है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 जून 2025 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस उपलब्धि की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित समाधान नागरिकों का विश्वास शासन तंत्र में बढ़ाता है।
आवेदकों से सीधा सम्पर्क और फील्ड वेरिफिकेशन को मिली मान्यता
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आईजीआरएस शिकायतकर्ताओं से सीधे सम्पर्क कर मौके पर जाकर जांच करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। इस वजह से संतोषजनक फीडबैक का प्रतिशत भी अन्य जनपदों की अपेक्षा सर्वाधिक रहा है। यह दर्शाता है कि शिकायतकर्ता न केवल जवाब पा रहे हैं, बल्कि समाधान से संतुष्ट भी हैं।
जनसेवा की प्रतिबद्धता
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आश्वस्त किया है कि आगे भी आमजन की समस्याओं का गंभीरता से, समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण समाधान करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
