द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। माह सितम्बर में पीआरवी (UP-112) वाहनों के रेस्पॉन्स टाइम के मामले में कमिश्नरेट को पूरे उत्तर प्रदेश में “दूसरा स्थान” प्राप्त हुआ है। यह सफलता पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी UP-112 के सतत पर्यवेक्षण के चलते संभव हो पाई है।

3 मिनट 24 सेकंड रहा औसत रेस्पॉन्स टाइम
सितम्बर माह के दौरान गौतमबुद्धनगर में संचालित UP-112 के पीआरवी वाहनों को कुल 29,506 सूचना/इवेंट प्राप्त हुए। इन पर औसतन 03 मिनट 24 सेकंड में पुलिस सहायता मौके पर पहुंची। यह रेस्पॉन्स टाइम प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना में काफी बेहतर रहा।

तीन बार चुनी गई ‘पीआरवी ऑफ द डे’
पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा भी गौतमबुद्धनगर की पीआरवी टीम के कार्यों को सराहा गया। सितम्बर में तीन बार जिले की पीआरवी को “पीआरवी ऑफ द डे” के खिताब से नवाज़ा गया। यह दर्शाता है कि टीम न सिर्फ तेज है, बल्कि मानकों पर भी पूरी तरह खरी उतर रही है।

फील्ड में बढ़ी मुस्तैदी, रूट चार्ट के अनुसार तैनाती
पीआरवी की इस कामयाबी के पीछे रणनीतिक प्लानिंग भी अहम रही है। पुलिस अधिकारीगण समय-समय पर क्षेत्रीय इवेंट्स के आंकड़ों का विश्लेषण कर अधिक सूचना प्राप्त क्षेत्रों में पीआरवी वाहनों की संख्या और उनके गश्त के समय में इजाफा कर रहे हैं। इससे पीड़ितों तक पुलिस सहायता और तेजी से पहुंच पा रही है।