द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एफडीआरसी (फैमिली डिस्प्यूट रेजोल्यूशन सेंटर) के माध्यम से पारिवारिक विवादों में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में और डीसीपी महिला सुरक्षा/साइबर के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे इस पहल का उद्देश्य परिवारों में होने वाली अशांति और तनाव को कम करना है, ताकि समाज में स्थिरता बनी रहे और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एफडीआरसी में हुआ संवेदनशील विवाद का समाधान
थाना बिसरख के चैरी काउंटी स्थित एफडीआरसी में एक संवेदनशील मामला सामने आया। आवेदिका अंजू (काल्पनिक नाम), जो ग्रेटर नोएडा की निवासी हैं, ने अपने पति सुरेश (काल्पनिक नाम) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 26 अप्रैल 2006 को हुए उनके विवाह के बाद शुरू हुआ छोटा-छोटा विवाद समय के साथ बढ़ता गया और रिश्तों में तनाव आ गया। इस वजह से परिवार में अशांति फैल गई और मामला टूटने तक पहुँच गया।

एफडीआरसी प्रभारी, महिला पुलिस टीम और गलगोटिया विश्वविद्यालय के काउंसलर्स व मनोवैज्ञानिकों ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पति-पत्नी के बीच हुई काउंसलिंग के बाद दोनों को मिलकर समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया गया। एक सकारात्मक संवाद के बाद, दोनों पक्ष 18 सितंबर 2025 को एक साथ रहने और अपने परिवार को फिर से मजबूत करने के लिए राजी हो गए।

खुशियों की वापसी, बेटी ने जताया आभार
इस पहल का परिणाम यह रहा कि न केवल पति-पत्नी के रिश्तों में सामंजस्य स्थापित हुआ, बल्कि उनकी 17 वर्षीय बेटी के जीवन में भी खुशियों की वापसी हुई। बेटी ने अपने माता-पिता को एक साथ देखकर एफडीआरसी टीम और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का आभार व्यक्त किया।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान की शुरुआत
नवरात्रि के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट ने “मिशन शक्ति 5.0” अभियान को सक्रिय किया है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकार, साइबर सुरक्षा और अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना है। महिला बीट अधिकारी और पुलिस स्टाफ समाज में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।