द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर अब गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर इस वर्ष अक्टूबर माह को National Cyber Security Awareness Month के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार की थीम है — ‘Cyber Awake India’।

इसी क्रम में 15 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी स्कूल और कॉलेज यूट्यूब लाइव के माध्यम से एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र और अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल संबोधित करेंगे।

छात्रों को मिलेगा सीधा संदेश, कैसे बचें साइबर ठगों से
इस लाइव कार्यक्रम में छात्रों को बताया जाएगा कि ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, सोशल मीडिया हैकिंग और अन्य डिजिटल खतरों से कैसे बचा जा सकता है। साइबर क्राइम से निपटने के लिए जरूरी एहतियात और जागरूकता आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है।

सोसाइटी, कंपनियों और आमजन को भी किया जाएगा जागरूक
गौतमबुद्धनगर पुलिस यहीं नहीं रुकने वाली। अगले चरण में सभी रेजिडेंशियल सोसाइटी, कंपनियों और अन्य संगठनों को जोड़कर बड़े स्तर पर साइबर सेफ्टी की जानकारी दी जाएगी।

युवाओं के लिए होगा ‘साइबर अवेयरनेस चैलेंज’
इस अभियान को रोचक और भागीदारीपूर्ण बनाने के लिए पुलिस एक ऑनलाइन ‘साइबर जागरूकता चैलेंज’ भी शुरू करने जा रही है। इसमें छात्र-छात्राएं रील्स, पोस्टर और पत्र लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को ‘साइबर वॉरियर्स’ के रूप में पहचान कर सम्मानित किया जाएगा।