द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र-छात्राओं ने घरबरा गांव में सायबर फ्रॉड के प्रति एक जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में विद्यार्थियों ने पूरे गाँव का भ्रमण कर लोगों को मोबाइल से होने वाली सायबर ठगी से बचने के उपाय बताए। साथ ही नुक्कड़ नाटक के परंपरागत माध्यम से लोगों को एक सशक्त संदेश दिया । जागरूकता अभियान में बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की और ग्रामीण लोगों के दिल को छू लेने वाले अपने अभिनय के माध्यम से सायबर फ्रॉड के प्रति सचेत किया । इस नुक्कड़ नाटक समूह का निर्देशन अनु चौहान ने किया। समूह में राहुल, मांडवी , मानसी , सुनिधि, आर्यन , करतार , तरुण , दीक्षा , गरिमा , विश्वजीत व अन्‍य ने हिस्‍सा लिया।

छात्रों को किया जागरुक
प्रोफ़ेसर बंदना पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों ने घरबरा गांव में विकास पत्रकारिता के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया और नुक्कड़  नाटक किया । बताया कि देखा गया है कि सायबर अपराधी आजकल ग्रामीण परिवेश की भोली-भाली जनता को अपना शिकार बना रहे हैं, इसलिए उन्हें जागरूक करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्‍टर विनीत कुमार, डाक्‍टर आशुतोष वर्मा और डाक्‍टर प्रतिमा  ने किया। अभियान में गाँव के स्थानीय स्कूल के बच्चों को सायबर अपराध से बचने के बारे में बताया और कहा कि आप सभी को खुद भी जागरूक होना है और साथ ही साथ अपने माता-पिता को भी इस सायबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करना है ।