द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कीरत ट्रस्‍ट के द्वारा अमीचंद्र इंटर कालेज सूरजपुर में छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने छात्राओं को माहवारी के दौरान स्‍वच्‍छता के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि स्‍वच्‍छता का क्‍या फायदा होता है। ट्रस्‍ट की ओर से छात्राओं को सैनिटरी पैड्स का निशुल्‍क वितरण भी किया गया। छात्राओं ने ट्रस्‍ट के सदस्‍यों का आभार जताया। इस अवसर पर ट्रस्‍ट की अध्‍यक्ष गुनीत कौर ने कहा कि यह कदम बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। माहवारी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने से न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है, बल्कि समुदाय के विकास में भी यह महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। इस अवसर पर डाक्‍टर सुप्रोतीम गांगुली, कॉलेज प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, पूजा पुंडीर, विवेक नरूला, अमित कुमार ,पायल गर्ग सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।