-259 छात्रों को मिली डिग्री व प्रशस्ति पत्र

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में बैच 2022-2024 के छात्रों के लिए 15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूजीसी के जनरल सेक्रेटरी डाक्‍टर अविचल राज कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह दीक्षांत समारोह छात्रों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रतीक बना। दीक्षांत समारोह में 259 छात्रों को डिग्री व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

तनिषा को मिला गोल्‍ड
तनिषा अग्रवाल ने ओवरऑल टॉपर और फाइनेंस स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया। निखिल कुमार ने एचआर स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोहम्मद अकीब नुमान सिद्दीकी ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। वीर विक्रम सिंह ने अपने स्पेशलाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नमन कुमार ने डेटा एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन में टॉप किया। नूपुर मल्होत्रा ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप कर प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। कॉलेज के रजिस्ट्रार कुलदीप अदना ने बताया कि कुल 259 छात्रों को डिग्री, प्रशस्ति पत्र, प्रदान किये गए । मुख्य अथिति ने डिग्री और पदक से छात्रों को सम्मानित किया और कहा कि इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता से यह साबित किया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धियां संस्थान और सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि आप सभी ने अपने समर्पण और मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। आज का दिन केवल आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके परिवार, शिक्षकों और संस्थान के लिए भी गर्व का क्षण है।