-भारत सरकार ने तीनों देशों के साथ किया है करार
-तीनों देश में 5500 युवाओं को मिलेगी नौकरी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सामने विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। पात्र युवाओं को इजराइल, जापान एवं जर्मनी में केयरटेकर, नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी मिल सकती है। भारत सरकार ने नौकरी देने के लिए तीनों देशों के साथ समझौता किया है। नौकरी पाने के लिए सेवा योजन विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। तीनों देशों में 5500 लोगों को नौकरी मिल सकती है। वेतन योग्यता अनुसार 125000 से 230000 रूपये तक होगा।

यह है शर्त
नौकरी के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 45 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम पास होना अनिवार्य है। बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम पास अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 3 माह का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। सेवा योजन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त के संबंध में शर्तें एवं अहर्ताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल ROJGARSANGAM.UP.GOV.IN पर दी गई हैं। इसके लिए पात्र इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल रोजगार संगम पर जॉब सीकर के रूप में आवेदन कर सकते हैं। अन्‍य जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर राजकीय आईटीआई झुंडपुरा सेक्टर 11 नोएडा या कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।