-उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिसकर्मी हुए सम्‍मानित
-राज्‍यपाल ने कहा रक्षक होते हैं समाज की असली ताकत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सम्‍मान समारोह का आयोजन नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में बहादुर पुलिसकर्मियों को उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए विशेष रुप से सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल थीं। राज्‍यपाल ने नोएडा की पुलिस व्‍यवस्‍था को सराहा। कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि संवेदना, साहस और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि किसी भी समाज की असली ताकत उन रक्षकों में होती है जो बिना किसी प्रदर्शन के, चुपचाप सेवा करते हैं। जीएल बजाज कॉलेज के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में कर्तव्यबोध और प्रेरणा की भावना को मजबूत करते हैं।

यह पुलिसकर्मी हुए सम्‍मानित
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल, थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली उपनिरीक्षक शिल्पा चिकारा, मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार तोमर, महिला उपनिरीक्षक अंकित पटेल, सबसे पहले रेस्पॉन्ड करने वाले पीआरबी कमांडर विवेक कुमार, सर्वश्रेष्ठ फायरमैन देवेंद्र सिंह, पुलिस विभाग की श्रेष्ठ खिलाड़ी मुख्य आरक्षी प्रियंका अरोरा, एलआईयू के उप निरीक्षक राकेश चौहान और उप निरीक्षक राकेश बाबू सहित अन्‍य पुलिसकर्मियों को सम्‍मानित किया। समारोह में सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, विधायक तेजपाल नागर, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।