-बड़े उत्साह से किया जा रहा नवरात्रि व दुर्गा पूजा का आयोजन
-12 अक्टूबर को होगा माँ दुर्गा की विदाई व सिंदूर खेला आयोजन
द न्यूज गली ग्रेटर नोएडा: गुलशन बेलिना सोसायटी में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का आयोजन इस वर्ष बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया जा रहा है। हर दिन माँ दुर्गा की पूजा और आराधना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम देखने को मिल रही है। सोसायटी की कल्चरल कमिटी के नेतृत्व में और निवासियों के सहयोग से प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग सम्मिलित हो रहे है।
आयोजन में सभी हुए एकजुट
हर शाम माँ दुर्गा की आरती होती है, जिसमें सभी वर्गों के लोग एक साथ मिलकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते है। आरती के बाद प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन ने सोसायटी के लोगों को एकजुट कर दिया है और भक्तिमय वातावरण ने सभी के मन को शांति और आनंद से भर दिया है।
11 अक्टूबर को होगा भंडारा व डांडिया नाइट आयोजन
आगामी 11 अक्टूबर को विशेष रूप से भंडारा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्त और सोसायटी के सदस्य नृत्य और भक्ति का संगम करेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर को माँ दुर्गा की विदाई एवं सिंदूर खेला का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं माँ दुर्गा को विदा करेंगी और अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करेंगी। इस आयोजन ने सोसायटी में सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को मजबूती दी है और हर व्यक्ति इसमें पूरे जोश और उमंग के साथ भाग ले रहा है।