-आंधी में यूनिपोल गिरने से हादसे का सता रहा था डर
-जल्‍द ही अन्‍य स्‍थानों से भी हटेंगे यूनिपोल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में अवैध रूप से यूनिपोल लगाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। चोरी-छिपे यूनिपोल लगाकर उनसे मोटी कमाई की जाती है। पूर्व में कई स्‍थानों पर यूनिपोल गिरने से हादसा हो चुका है। एक दिन पूर्व आई तेजी आंधी में विभिन्‍न स्‍थानों पर पेड़, वेलकम गेट, शेड व अन्‍य चीजें गिरने का मामला सामने आया है। इससे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विभिन्‍न स्‍थानों पर लगे अवैध यूनिपोल पर सख्‍त हो गया है। अभियान के पहले तीन 3 यूनिपोल हटाए गए हैं।

यह है नियम
कार्रवाई में प्राधिकरण की टीम ने दो यूनिपोल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटैड़ा पेट्रोल पंप के पास से और एक यूनिपोल शाहबेरी से हटाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान ने बताया कि एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अवैध यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नियम के तहत यूनिपोल लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अनुमति लेनी होती है। साथ ही उसका शुल्‍क भी जमा करना पड़ता है। लोगों के द्वारा चोरी छिपे यूनिपोल लगाकर अपनी जेब भरकर सरकार को चूना लगाया जाता है।