द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का जलवा देखने लायक रहा। समापन समारोह के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हॉल-3 में ‘बेस्ट स्टॉल’ का अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। प्राधिकरण की ओर से यह सम्मान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने प्राप्त किया।
3 नंबर हॉल में लगा था स्टॉल
हॉल नंबर-3 में लगे इस स्टॉल पर ग्रेटर नोएडा के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया था। इसमें इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (IITGNL), मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसी महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
किया गया सर्वे
ट्रेड फेयर के विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए गए सर्वे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल को सबसे प्रभावशाली और नवाचार से भरपूर माना गया, जिसके चलते यह अवॉर्ड प्राधिकरण की झोली में आया।
स्टॉल की खास बातों में एनामॉर्फिक लीड वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड लीड क्यूब, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वीआर सिम्युलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, क्विज और पजल गेम्स जैसे तकनीकी और इंटरएक्टिव एलिमेंट्स शामिल थे, जिनमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आज हुआ समापन
गौरतलब है कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज 29 सितंबर को अंतिम दिन है, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह स्टॉल अब तक लाखों विजिटर्स का ध्यान आकर्षित कर चुका है।
