-सोसायटी में लोगों को आए दिन हो रही थी परेशानी
-15 दिन अवैध दुकानों को हटाने की दी गई चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल एक की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित अजनारा होम्‍स सोसायटी की मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से लगाए गए क्‍योस्‍क व दुकानों को सील कर दिया। अवैध क्‍योस्‍क व दुकानों के कारण सोसायटी के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत प्राधिकरण में की थी।

: 17px;”>दिया था नोटिस

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मामले की शिकायत प्राधिकरण में की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने बिल्‍डर प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी अवैध क्‍योस्‍क व दुकानों को नहीं हटाया गया। प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर के नेतृत्व में प्रबंधक अभिषेक सिंह व अन्‍य ने कार्रवाई की। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा है कि 15 दिन के अंदर अवैध क्‍योस्‍क व दुकानों को स्वयं न हटाने पर उन्‍हें ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी।