-लगभग 416 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 2.6 किमी का ट्रैक
-मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने में मिलेगी मदद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने बोडाकी तक मेट्रो विस्तार योजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना के तहत 2.6 किलोमीटर लंबे रूट पर दो नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। मेट्रो के विस्‍तार से बोड़ाकी, पाली, पल्‍ला, रामगढ़, जुनपत, चिटहेरा, मकौड़ा सहित अन्‍य गांव व आस-पास की विभिन्‍न सोसायटी में रहने वाले लगभग एक लाख लोगों का यातायात सुगम होगा।

तीन साल का वक्‍त

NMRC के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना को लागू होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। परियोजना पर कुल 416.34 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इसमें से 20 प्रतिशत लागत भारत सरकार, 20 प्रतिशत राज्य सरकार और शेष 60 प्रतिशत राशि एनएमआरसी द्वारा वहन की जाएगी। बताया कि नया मार्ग ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से सीधे जुड़ जाएगा। साथ ही, भविष्य में इस रूट को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक विस्तार देने की योजना भी है। इस विस्तार से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। 2031 तक इस रूट पर प्रतिदिन करीब 60 हजार यात्रियों की राइडरशिप का अनुमान है।